DNA Analysis: अमेरिका के लिए इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं होगा कि आज ही के दिन 7 जनवरी वर्ष 1789 में वहां पहली बार राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. तब जॉर्ज वाशिंगटन (George Washington) चुनाव में अकेले उम्मीदवार थे और उन्हें जीत मिली थी. हालांकि वो कभी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, वो राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे. लेकिन आज अमेरिका में इसी पद के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/dna-analysis-us-should-learn-democracy-from-india-donald-trump/823654
0 Comments