Coronavirus: कैब ड्राइवर ने शख्स द्वारा मास्क (Mask) पहनने की बात नहीं मानने पर हेल्प लाइन नंबर 911 पर फोन करके कनाडा (Canada) पुलिस (Police) को घटना की सूचना भी दी थी. दरअसल जब ड्राइवर शख्स को मास्क पहनने के लिए कहने लगा तो वो उसका चेहरा छूने लगा, जो कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. इससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा हो सकता है.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/passenger-fined-50000-rupees-after-refusing-to-wear-a-mask-to-cab-driver-in-canada/821186
0 Comments