अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी (Anthony Fauci) ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि वह महामारी में भी सांता की यात्रा पर असर नहीं आने देंगे. साथ ही वादा किया है कि उन्हें हर साल की तरह इस साल भी गिफ्ट दिए जाएंगे. सांता क्लॉज की सुरक्षा का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उसे टीका लगाने के लिए उन्होंने खुद उत्तरी ध्रुव की यात्रा की.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/uss-top-infectious-disease-expert-anthony-fauci-claims-to-kids-that-he-have-vaccinated-santa-personally/810921
0 Comments