ईरान (Iran) के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सद्दाम हुसैन ने हमें सैन्य युद्ध में धकेला और डोनाल्ड ट्रंप ने हम पर आर्थिक युद्ध थोपा, हालांकि दोनों ही युद्ध में हम विजयी रहे. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि हम जो बाइडेन के आने से नहीं ट्रंप के जाने से खुश हैं.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/hassan-rouhani-compared-donald-trump-with-iraqi-dictator-saddam-hussein/813808
0 Comments