हंगरी (Hungary), स्लोवेनिया और रोमानिया समेत कई देशों के हजारों ड्राइवरों के लिए अब हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें साल का सबसे शानदार क्रिसमस (Christmas) का ये समय ब्रिटेन की सीमा पर ही बिताना पड़ेगा. क्योंकि सरकार ने संकेत दिए हैं कि डोवर के बाहर लगीं ट्रकों की ये कतारें कम से कम 24 घंटे तक आगे नहीं बढ़ेंगी.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/christmas-2021-thousands-of-truck-drivers-stuck-on-borders-of-britain-due-to-new-strain-of-coronavirus/814126
0 Comments