क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से खबर है कि महामारी से रूसी राष्ट्रपति के बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है. विज्ञान सुरक्षा के उपायों के स्तर को कम करने के लिए यह घोषणा की गई. प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के प्रति राष्ट्रपति बेहद गंभीर हैं.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/russia-covid-19-vaccine-president-putin-to-get-first-vaccine/757989
0 Comments