फातिमा सुल्तानी के अलावा उनकी टीम में नौ अफगान पर्वतारोहियों की टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया है. इस टीम में तीन महिलाएं शामिल हैं. अब इस टीम ने अफगानिस्तान के मीर समीर पर्वत पर चढ़ने का लक्ष्य बनाया है. उसके बाद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को फतह करने का लक्ष्य बनाया है.
source https://zeenews.india.com/hindi/world/fatima-sultani-plans-next-summit-mount-everest/757356
0 Comments